बिजली पोल पर सामुहिक मीटर लगाए जाने का विरोध

बिजली पोल पर सामुहिक मीटर लगाए जाने का विरोध
  • मौहल्ला किला वासियों से बातचीत करते विधुत अधिकारीगण

देवबंद [24CN]: बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी पर रोक लगाने के उददेश्य से विधुत पोल पर लगाये जा रहे बिजली मीटर लगाने के विरोध में मौहल्ला किला के लोगों ने हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि विभाग द्वारा बिजली के मीटर पोल विभाग द्वारा बिजली के मीटर पोल पर बहुत नीचे लगाये जा रहे है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ जाएगा। हंगामा बढता देख विधुत अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहंा मौजूद चैयरमेन प्रतिनिधि जमाल अंसारी व अन्य लोगो से बातचीत की।

हगांमा बढता देख मौके पर पहुंचे एक्सईएन सुधाकर और एसडीओं मीटर रोबिन शर्मा मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर बातचीत के बाद भी समस्या का कोई हल नही निकला। चैयरमेन प्रतिनिधि जमाल अंसारी ने विधुत अधिकारीयों के सामने समस्या रखी कि बिजली के मीटर इतनी कम हाइट पर लगाये जाने से दुर्घटनाऐं बढ जाएगी। एक मीटर में फाल्ट हुआ तो सब मीटर में फाल्ट हो जाएगा, साथ ही उन्होने कहा कि यह काम मानक के अनुरूप किया जाना चाहिए।

एक्सईएन सुधाकर ने बताया कि हाइट के मुददे पर सहमति बन चुकी है और विधुत पोल पर मीटर अब इतनी कम हाइट पर नही लगाये जायेगें। लोगों ने बाक्स की भी मांग की है उच्चाधिकारीयों को इस मामले से अवगत कराया जायेगा। सुधाकर ने कहा कि नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ फिर से बैठक की जायेगी तथा एक राय बनाकर सर्वसम्मति से पुरे नगर में सामुहिक बिजली मीटर खंभो पर लगाने का काम किया जायेगा।


विडियों समाचार