स्मार्ट रोड पर मीटर लगाने का कार्य प्राथमिकता से करें: राय

स्मार्ट रोड पर मीटर लगाने का कार्य प्राथमिकता से करें: राय
सहारनपुर में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा करते स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त अटल कुमार राय, साथ में स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चैहान।
  • स्मार्ट सिटी चेयरमैन अटल कुमार राय ने की परियोजनाओं की समीक्षा

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी चेयरमैनध्मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने हैबीटेट सेंटर का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के परियोजना अधिकारी से निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर समय और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को भी स्मार्ट रोड पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य 15 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी चेयरमैन अटल कुमार राय मंडलायुक्तध्चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद पहली बार स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। स्मार्ट सिटी सीईओध्नगरायुक्त संजय चैहान ने चेयरमैन अटल कुमार राय का स्मार्ट सिटी की ओर से  स्वागत व अभिनंदन किया। सीईओ चैहान ने चेयरमैन एसएससीएल को अवगत कराया कि एसएससीएल (सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि.) का चयन चतुर्थ चरण में जनवरी 2018 में हुआ था। जिसका संचालन एसपीवी द्वारा किया जाता है, जो स्मार्ट सिटी गाइड लाइन के अंतर्गत कार्य करती है।

एसएससीएल द्वारा 103 परियोजनाओं का चयन किया गया था। जिनमें से 89 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 14 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन सभी 14 परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति, पीपीटी के माध्यम से प्रदर्श की गयी। प्रदर्श की गयी उक्त 14 परियोजनाओं में हैबीटेट सेंटर, महाड़ी का तालाब, स्मार्ट सिटी गैराज, हकीकत नगर स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, वूमैन हॉस्टल, राकेश सिनेमा रोड पर बनाये जा रहे पुल की रिटेनिंग वाल, कम्पनी बाग सौंदर्यीकरण व अन्य कार्य, महानगर में सात स्मार्ट टॉयलेट, निगम ई-ऑफिस, पिंजौरा सीसी रोड, ताहरपुर सीसी रोड आदि परियोजनाएं शामिल रही।

मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि स्मार्ट रोड पर स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करें ताकि स्मार्ट सडक़ों का लुक दिखायी दे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक परियोजना समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाए। विभागीय अधिकारी तथा जनपद स्तर से जो टीमें पर्यवेक्षण हेतु लगायी गयी हैं वे भी परियोजना की सतत निगरानी करती रहें। चेयरमैन राय ने स्मार्ट क्लासेज, स्मार्ट लाइब्रेरी व अम्बेडकर स्टेडियम से सम्बद्ध विभिन्न परियोजनाओं सहित पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की भी जानकारी ली।

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त व नगरायुक्त के अतिरिक्त अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, स्मार्ट सिटी के जीएम दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता  पीडब्लूडी गगन सिंह, कंपनी सचिव शंकर तायल, डीजीएम फाइनेंस मोहित मिश्रा, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह आदि अनेक अधिकारी शामिल रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *