लखनऊ । बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हुए। व‍िपक्ष की इस बैठक को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की प्रत‍िक्रि‍या सामने आई है।

‘इधर 38 हैं और उधर 26 हैं, दोनों को 2 तराजू पर रख दीजिए’

ओम प्रकाश राजभर ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को द‍िए एक इंटरव्‍यू में कहा क‍ि विपक्ष की जो बैठक हो रही है वे 2024 में होने वाले चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए हो रही है और दिल्ली में जो बैठक हो रही है वो देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रही है। राजभर ने कहा, इधर 38 हैं और उधर 26 हैं दोनों को 2 तराजू पर रख दीजिए तो दिख रहा है कि सरकार कहां बन रही है।

एनडीए में शामि‍ल हो गए हैं ओपी राजभर

बता दें, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजभर का एनडीए में शामि‍ल होना विपक्ष को एक और बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

ओपी राजभर ने बताया क्‍यों छोड़ना पड़ा अखि‍लेश यादव का साथ

एनडीए में शामिल होने के बाद सोमवार को बल‍िया में एक कार्यक्रम के दौरान राजभर ने कहा था कि सपा मुखिया अखि‍लेश यादव के के छल के चलते उनका साथ छोड़ना पड़ा। राजभर ने कहा था क‍ि पिछड़े, दबे-कुचले और कमजोर वर्ग के लोगों का सम्मान भाजपा गठबंधन में ही है।

राजभर ने कहा कि एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू कर दी जाए तो किसी को भी जाति प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने अनुसूचित जनजाति व आदिवासी जाति के लोगों का आह्वान किया कि किसी राजनीतिक दल के बहकावे में न आएं। शिक्षा, रोजगार, आवास व कमजोर वर्ग के लोगों को खाने-रहने की व्यवस्था मोदी व योगी ही कर सकते हैं।