सामधान दिवस में पहुंचे केवल दो फरियादी, मौके पर नही हुआ किसी शिकायत का निस्तारण

सामधान दिवस में पहुंचे केवल दो फरियादी, मौके पर नही हुआ किसी शिकायत का निस्तारण
  • समाधान दिवस में फरियाद सुनते उपजिलाधिकारी व कोतवाल योगेश शर्मा

देवबंद [24CN]: शनिवार को थाना परिसर में आयोजित हुऐ समाधान दिवस में शनिवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार तथा कोतवाल योगेश शर्मा की मौजूदगी में मात्र दो शिकायते ही आयी और दोनो में से मौके पर किसी का भी समाधान नही हो पाया।

समाधान दिवस यू ंतो जनता के हित के लिये आयोजित किया जाता है लेकिन विगत कई सप्ताहो से ये देखा जा रहा है कि समाधान दिवस में पीडित अपनी फरियाद लेकर नही पहंुचते है। कई घंटो तक आला अफसर समाधान दिवस में डयुटी देते है उसके बावजूद भी इक्का दुक्का शिकायतो का पहुंचना समाधान दिवस पर सवालिया निशान खडा करता है। हालांकि होना तो यह चाहिए था कि लोगों को अपनी परेशानियों को लेकर इस दिवस का शुलभ कानूनी लाभ उठाना चाहिए था लेकिन इसका उलटा हो रहा है। इसकी दो वजह हो सकती है या तो लोगों की शिकायतो पर पुलिस द्वारा गम्भीरता से कार्रवाई नही की जा रही है या फिर क्षेत्र में अपराध ही कम हो रहे है वजह जो भी हो लेकिन समाधान दिवस मात्र एक औपचारिकता बनकर रह गया है।


विडियों समाचार