अनाधिकृत वाहनों का संचालन रोकने के लिए एक सप्ताह का चेकिंग अभियान शुरू

अनाधिकृत वाहनों का संचालन रोकने के लिए एक सप्ताह का चेकिंग अभियान शुरू
  • दो वाहन सीज, 4 वाहनों का चालान और 5 ओवरलोड ट्रक बंद

सहारनपुर [24CN]। अनाधिकृत रूप से जनपद में संचालित वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा एक सप्ताह का चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। संयुक्त अभियान में आज हरियाणा, पंजाब की तरफ से आने वाली आॅल इण्डिया टूरिस्ट बसों को चेक किया गया। अनाधिकृत रूप से संचालन करने वाली 02 वाहनों को सीज किया गया तथा 04 बसों का चालान किया गया।  इन वाहनों द्वारा न केवल परमिट शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था, वरन् ओवरलोड सवारी भी पायी गयी। इसके साथ ही 05 ओवरलोड ट्रकों को भी बन्द किया गया।

सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी प्रवर्तन श्री आर0पी0मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ द्वारा पारित आदेश के बारे में माडिफाइड साईलेंसर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये परिवहन विभाग द्वारा 03 बुलेट मोटरसाइकल का चालान किया गया तथा 01 वाहन को सीज किया गया।

कार्यवाही मंे श्री खेमानन्द पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री जगदीश प्रसाद व प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहें।