पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वाहन चोरी, चोरी की पांच बाइकें बरामद
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी एवं बरामद बाइकें।
बेहट। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं इन घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेहट कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी व उपनिरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर समीर पुत्र इंतजार निवासी ग्राम सूमली थाना देहात कोतवाली को उसंड जाने वाले तिराहे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।
