पाक की कायराना हरकत, एलओसी पर किया आईईडी प्लांट, ब्लास्ट में एक जवान शहीद तीन घायल

पाक की कायराना हरकत, एलओसी पर किया आईईडी प्लांट, ब्लास्ट में एक जवान शहीद तीन घायल

जम्मू कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में पाक की नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। नापाक मंसूबों से बाज न आने वाले पाकिस्तान ने एलओसी पर आईईडी (IED) प्लांट किया था।

भारतीय सेना का एक वाहन जिसमें चार जवान थे, वह रविवार शाम करीब चार बजे इसकी जद में आ गया। इस दौरान हुए धमाके में सेना का एक जवान शहीद हो गया, वहीं तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


विडियों समाचार