दुर्घटनावश गोली लगने से एक सैनिक की मौत, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक सैनिक की गोली लगने के कारण मौत हो गई है। दरअसल एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपोरा में दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत हो गई। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) का हिस्सा रहे एक सैनिक की सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल जाने से सैनिक की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोली चरने के कारण उन्हें घातक चोटें आई हैं और इस कारण उनकी मौत हो गई है। हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौक पर पहुंच गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या भी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर और बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। वहीं अनंतनाग में 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, जिनकी अबतक पहचान नहीं हो सकी है।
इस बीच सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया और एनकाउंटर जारी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादी गतिविधियां दिखाई देने के बाद शनिवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने शुक्रवार देर शाम कहा कि सैनिकों ने उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के पनार इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखीं। सेना ने कहा कि चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए। सेना ने कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इन इलाकों में अभियान जारी है।
आम लोगों को निशाना बना रहे आतंकवादी
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के बडगाम श्रेत्र में शुक्रवार को अज्ञात आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। इससे पहले शोपियां जिले में एक प्रवासी मजदूर का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया था। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी, वह बिहार का रहने वाला था। श्रमिक की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई थी।