कार व टैम्पो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, 10 अन्य घायल
- सहारनपुर के नानौता में कार व टैम्पो की भिड़ंत में उपचाराधीन घायल सवारियां।
नानौता। थाना क्षेत्रांतर्गत दिल्ली यमुनौत्री हाइवे पर कार और टेम्पो के टकराने से हुए हादसे में टेम्पो में सवार नगर निवासी 36 वर्षीय अनुज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में घायल हुए अन्य लोगों को इलाज के लिए सीएचसी नानौता लाया गया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मृतक अनुज का पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे सहारनपुर निवासी बुजुर्ग दंपत्ति स्विफ्ट कार में सवार होकर अपने बेटे से मिलने दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही कार हाइवे पर गांव दरियापुर के पास पहुंची तभी अचानक से एक नीलगाय सडक़ पर कार के सामने आ गई। कार चालक ने नीलगाय को बचाने के लिए हाई ब्रेक लगा दिये। अचानक ब्रेक लगने से कार के पीछे आ रहा सवारियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पीछे से कार में जा घुसा। जोरदार टक्कर से टेम्पो में सवार लगभग दस सवारियों के घायल होने से चीखपुकार मच गई।
राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व सभासद अनीस कुरैशी को मौके से ही सहारनपुर ले जाया गया वहीं घायल अनुज शर्मा पुत्र विष्णुदत्त शर्मा, धीरज रुहेला पुत्र ओमप्रकाश, शगुन पुत्री धीरज निवासीगण नानौता, काशिफ पुत्र करामत निवासी जलालाबाद, पारुल पुत्री नाथी निवासी गांव कुआखेड़ा, प्रवेश पत्नी नाथी, उदय पुत्र नाथी निवासी सहारनपुर को सीएचसी नानौता पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल अनुज शर्मा और काशिफ को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहीं अन्य सभी घायलों को मामूली चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल अनुज शर्मा को जिला अस्पताल से एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रात्रि करीब 10:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक अनुज अविवाहित था जो अपनी दो शादीशुदा बहनों का एकलौता भाई और पिता की मौत के बाद माँ का एकमात्र सहारा था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अनुज का शव नानौता लाया गया, जहां बेहद गमगीन माहौल में अनुज का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और टेम्पो को कब्जे ले ले लिया। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष द्वारा थाने पर कोई तहरीर नही दी गई है।
