डोल के मामूली विवाद मे हुई मारपीट मे एक शख्स की जान गयी, मृतक के पुत्र ने आरोपियों को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई

डोल के मामूली विवाद मे हुई मारपीट मे एक शख्स की जान गयी, मृतक के पुत्र ने आरोपियों को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई
  • मौके पर घटना की जांच करती पुलिस व विलापकरते परिजन

नकुड 22 नवबंर इंद्रेश। थानाक्षेत्र के नठोडी गावं में डोल के मामूली विवाद में दबंगो ने किराये पर खेत जोत रहे शख्स के पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। मृतक के पुत्र ने आरोपियो के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है।

घटना सुबह करीब साढे दस बजे की है। फतेहपुर निवासी इकराम का पुत्र जावेद नठोडी निवासी नरेश के खेत को किराये पर जोतेने के लिये गया था। खेत जोतते हुए उसके रोटावेटर का तवा ख्ेात की डोल से लग गया। आरोपियो ने तैश मे आकर रावेद के साथ मारपीट शुरू कर दी । जावेद ने बताया कि उसके पिता इकराम ने उन्हे रोकना चाहा तो आरोपियो ने इकराम को लाठी डंडो से मारना शुरू कर दिया। मारपीट मे इकराम को गंभीर चोटे आयी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड दि या।

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची ।साथ ही पुलिस ने फारेंसिक एक्सपर्टस को भी मोैके पर बुलाया। इकराम के अन्य परिजन भी रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुचं गये। पुलिस ने इकराम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

घटना से आक्राशित जोवेद , नवाब प्रधान, विनित, शहजाद, सालिम, फुरकान, तेजपालसिंह, आदि केातवाली में पहुचंे । उन्होंने पुलिस अधिकारियो से आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है। इकराम के पुत्र जावेद ने चार आरोपियो बिजेंद्र, देवेंद्र, अंकित, रोहित, आदि को नामजद करते हुए घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


विडियों समाचार