पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक नटवर लाल

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक नटवर लाल
सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचा गया नटवर लाल
  • अपने नाम व उम्र बदलकर पहुंचा था परीक्षा देने

सहारनपुर। उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 में आज थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत जेवी जैन डिग्री कालेज में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पर बायोमैट्रिक के आधार पर एक नटवर लाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

उप्र पुलिस आरक्षी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यू मागंलिक के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय की ड्यूटी परीक्षा केन्द्रो के भ्रमण में थी, जब क्षेत्राधिकारी द्वितीय पाली की परीक्षा में भ्रमण के दौरान जे.वी. जैन कॉलेज बनाये गये परीक्षा केन्द्र पहुंचे, तो वहाँ पर एक अभ्यर्थी रवि कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सैदपुर थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर अनुक्रमांक नं0-5089549 परीक्षा देने आया था। बायोमैट्रिक जाँच के दौरान उसका असली नाम धीरज कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सैदपुर थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर पाया गया। अभ्यर्थी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र आदि बरामद किये गये है।

दबोचे गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका असली नाम धीरज कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सैदपुर थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर है। उसकी जन्म तिथि 23.12.1992 है। उसने वर्ष 2009 में हाईस्कूल, वर्ष 2012 में इण्टर मीडिएट व वर्ष 2015 में बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसने उक्त शैक्षित प्रपत्रांे से वर्ष 2021 में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस उप्र की परीक्षा भी दी थी। जिसमे वह पास नही हो पाया था। उसकी उम्र अधिक होने के कारण वह पुनः अपना नाम रवि कुमार बदलकर हाईस्कूल वर्ष 2017 में व इण्टर 2019 में उत्तीर्ण की है, जिसमें उसने अपनी जन्म तिथि 5.1.2002 दर्शायी है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जनपद सहारनपुर में प्रचलित उप्र पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2023 में थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत जेवी जैन डिग्री कालेज मे परीक्षा केन्द्र पर बायोमैट्रिक के आधार पर पकड़े गये अभ्यर्थी के विरूद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे