सहारनपुर में कोरोना से एक और मौत, 131 नए संक्रमित, प्रशासनिक दफ्तरों के कर्मचारी भी शामिल
सहारनपुर जनपद में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हुई है। इनके साथ ही सहारनपुर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 48 पहुंच गया है। उधर, गुरुवार को131 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के कर्मचारी सहित शहर में दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल के पांच कर्मचारी भी शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाला व्यक्ति सहारनपुर शहर की एक कॉलोनी का रहने वाला है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट करीब चार दिन पहले पॉजिटिव आई थी। कोरोना के साथ ही अन्य शारीरिक समस्याओं के चलते उनकी गुरुवार को मौत हो गई। वहीं, गुरुवार को 131 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
इनमें कमिश्नरी कार्यालय के दो, एडीएम दफ्तर के एक कर्मचारी और उनके दो परिजन, दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल के पांच कर्मचारी, पंतविहार के तीन, गणेशविहार का एक, मिशन कम्पाउंड का एक, शाकंभरी विहार का एक, फुलासी देवबंद का एक, बलियाखेड़ी का एक, जाटवनगर का एक, कैलाशपुर के दो, दामोदरपुरी का एक, बेरीबाग का एक, मिर्जापुर पोल का एक, सरधरी के दो, खुर्रमपुर के तीन, बड़तला यादगार का एक, खानआलमपुरा का एक, न्यू माधोनगर का एक, गुरुद्वारा रोड का एक, ब्रिजेशनगर का एक, बसंतविहार के दो, सम्राट विक्रम कॉलोनी का एक, जैन नगर कॉलोनी का एक,
नागल के चार, बेगमपुर का एक, भरतपुर का एक, पंजाबी बाग का एक, खतौली का एक, कायस्थवाड़ा देवबंद का एक, सलेमपुर का एक, थाना देवबंद का एक, मोहल्ला सराय के पांच, ज्वाला नगर का एक, रामविहार के दो, आदर्शनगर का एक, शिवपुरी का एक, सड़क दूधली के पांच, किशनपुरा का एक, वाल्मीकि कॉलोनी का एक, संतनगर का एक, खालसा बेहट का एक, प्रेमविहार का एक, थाना गागलहेड़ी का एक, अहमद बाग के दो, नंदवाटिका का एक, गांधी चौक बेहट का एक, खलासी लाइन का एक, चिराऊ के तीन,
मोहल्ला मोहरा गंगोह का एक, मोहल्ला छत्ता गंगोह का एक, चौधरीयान नकुड़ के तीन, धनवा गंगोह का एक, संजय कॉलोनी बेहट का एक, बेहट का एक, ओजपुरा का एक, लक्ष्मीपुरम का एक, जनकनगर के पांच, ग्वालीरा का एक, चिलकाना का एक, शिवालिक बैंक का एक, माधोनगर का एक, कल्याणपुर का एक, गढ़ी मलूक का एक, पेपर मिल रोड का एक, हसनपुर का एक, साढोली हरिया के दो, पुलिस लाइन का एक, आबकारी विभाग का एक, एआरसी सरसावा के दो समेत आदि लोग शामिल हैं। इनके साथ ही सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3255 पहुंच गई है।