दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने युवक से ठगे एक लाख साठ हजार रूपये।
- कोतवाली में तहरीर देने पहुंचा छोटा अली
देवबंद [24CN]: दुबई में प्लास्टिक कम्पनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने युवक से 1लाख 60 हजार रूपये हडप लिये तथा उसे टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। दुबई में नौकरी न मिलने पर परेशान युवक जैसे अपने भाई से पैसे लेकर वापस भारत पहुंचा। आरोप है कि जब अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार देवबंद क्षेत्र के गांव तल्हेडी बूजुर्ग निवासी छोटा अली पुत्र शहजाद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि विगत 11 नवबंर को उसने गांव के ही एक व्यक्ति को दुबई प्लास्टिक कम्पनी में अटठारह सौ दिरहम वेतन की नौकरी लगवाई। जाने के लिए एक लाख 60 हजार रूपये दो गवाहो के सामने दिए थे। छोटा अली का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उसे टूरिस्ट वीजा और कंपनी के फर्जी दस्तावेज बनाकर दुबई भेज दिया। दुबई में नौकरी न मिलने से वह दर दर की ठोकरें खाने लगा। उसके भाई इस्तकार ने उसके खाने पीने का खर्च देकर 50 हजार रूपये का इतंजाम कर उसे भारत वापस भेजा।
आरोप है कि जब उसने उक्त व्यक्ति से अपने रूपये वापस आने और दुबई में खाने आदि के पचास हजार रूपये मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडित छोटा अली ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर अपने पैसे वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
