पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रूपए का इनामी बदमाश ढेर

- सहारनपुर में मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करते एसएसपी आशीष तिवारी।
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी एवं सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान आतंक का पर्याय बने एवं डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक लाख के इनामी शातिर बदमाश ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान गागलहेड़ी थानाध्यक्ष गोली लगने से घायल हो गए तथा सरसावा प्रभारी सरसावा प्रभारी बुलेट पु्रूफ जैकेट में गोली लगने से बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल छीनकर फरार हुए हैं। सूचना पर थाना गागलहेड़ी पुलिस को भी अलर्ट किया गया। दोनों थानों की पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोक दिए। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश इमरान पुत्र रज्जाक निवासी सोन्टा रसूलपुर थानाभवन शामली गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मुठभेड़ में थाना प्रभारी गागलहेड़ी बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि थाना सरसावा प्रभारी बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगने से बाल बच गए।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर, 18 खोखा व 10 जिंदा कारतूस 32 बोर, गागलहेड़ी थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। एसएसपी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में ढेर बदमाश इमरान पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित था तथा मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर में डकैती, लूट एवं अन्य गम्भीर अपराधों में वांछित था।