लाल किला हिंसा मामले में एक लाख का इनामी गुरजोत सिंह अमृतसर से हुआ गिरफ्तार
- दिल्ली के लाल किला हिंसा मामले में आरोपी गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरजोत को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला हिंसा मामले में आरोपी गुरजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरजोत को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी गुरजोत पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. आरोप है कि उसने लाल किले के पीछे वाले गुम्बद में चढ़कर झंडा फहराया था. उसके बाद से फरार चल रहे गुरजोत सिंह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी पंजाब के अमृतसर से हुई है.
बता दें कि 26 जनवरी को हुई हिंसा की घटना में शामिल होने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का ईनाम रखा था। इसके अलावा, जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये नकद ईनाम देने का ऐलान किया गया था. दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को बाद में लाल किले की हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है.