मेरठ में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, 37 नए मरीज मिले, मुजफ्फरनगर में आज 54 नए संक्रमित
मेरठ में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई जबकि 37 नए मरीज मिले हैं। वहीं मुजफ्फरनगर में एक ही दिन में 39 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि वार्ड 8 किठौर निवासी श्रीकृष्ण (75) मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। जिनकी मौत हो गई। नए मरीजों में किशोर सुधार गृह का सफाई कर्मी और कुक, पुलिस लाइन का फॉलोअर, मर्चेंट नेवी कर्मी, सूरजकुंड स्थित केनरा बैंक और रीजनल ऑफिस आईसीआईसीआई बैंक का अफसर, मुंडाली का बंदी और सुभारती का मेडिकल स्टूडेंट शामिल है।
ये मरीज दिल्ली रोड कैंट, फूलबाग कॉलोनी, शास्त्रीनगर, तक्षशिला कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, मवाना रोड गंगानगर, रोहटा, पल्लवपुरम, शिवाजी रोड, गंज बाजार, जेल चुंगी, गांधीनगर, मुंडाली, रोशनपुर और जवाहर क्वार्टर के रहने वाले हैं।
अकेले सात मरीज रोशनपुर के रहने वाले हैं। नए मरीजों में तीन और सात साल की बच्ची समेत 15 महिला वर्ग से और 22 पुरुष वर्ग से हैं। 14 नए केस हैं। बाकी पुराने मरीजों के संपर्क वाले हैं। 16 की पुष्टि एंटीजन किट से हुई है।