शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में “औद्योगिक विकास” पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
गंगोह [24CN]: शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दिनाँक 17-02-2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशनुसार “औद्योगिक विकास” पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य वक्त के रूप में एडिशनल कमिश्नर, सहारनपुर श्री सुरेंद्र राम जी उपस्थित रहे। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं तक वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर, सहारनपुर श्री सुरेंद्र राम जी, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, डॉ. सोमप्रभ दुबे ने मां सरस्वती व बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर, सहारनपुर श्री सुरेंद्र राम जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन द्वारा किया गया, जिसमे उन्होंने आमंत्रित मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर, सहारनपुर श्री सुरेंद्र राम जी व आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के विषय में छात्रों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आमंत्रित मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर, सहारनपुर श्री सुरेंद्र राम जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि किस प्रकार सभी छात्र समय का सदुपयोग करते हुए भविष्य में इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। आगे उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए प्रदेश की वर्तमान स्थिति से भी छात्रों को अवगत कराया जिसमे उन्होंने डिजिटल निवेश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, युवाओं के लिए एविएशन व मेगा टेक्सटाइल आदि योजनाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन ने आमंत्रित मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर, सहारनपुर श्री सुरेंद्र राम जी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. विकास पवार, ध्रुव जोशी, सुमिका जैन, अरुण सैनी, तरुण सैनी, सचिन शर्मा, स्वाति राजौरा, अदिति गर्ग, आदेश कुमार, आनंद कुमार, बलराम टाँक आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।