एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 14 दिसम्बर को
- श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रहेंगे उपस्थित
सहारनपुर, दिनांक 13 दिसम्बर, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आईटीसी मिशन सुनहरा कल, सोसाईटी फॉर पार्टिसिपेटरी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 14 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 41 कम्पनियांे द्वारा 6522 रिक्तियों के सापेक्ष प्रतिभाग किया जाएगा। रोजगार मेले का उद्घाटन श्रम एंव सेवायोजन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री अनिल राजभर द्वारा किया जाएगा।
सहायक निदेशक सेवायोजन श्री अरूण कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक, बी फार्मा, डी फार्मा इत्यादि पास एवं 18 से 35 वर्ष की आयु के हों तो रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकते है। प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थियांे को सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in व ncs.gov.in पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है और पंजीकरण करने के पश्चात पंजीकरण स्लिप यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ बायोडाटा की छायाप्रति अपने साथ लायें।