मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की गयी एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं रबी गोष्ठी

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की गयी एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं रबी गोष्ठी

सहारनपुर 19 अक्टूबर 2024 (सू0वि0)। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी की अध्यक्षता एवं विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी की उपस्थिति में श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी/जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन राजकीय आई.टी.आई. परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये जिसमें मुख्यतः कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी, यू.पी. डॉस्प, एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, पशु पालन विभाग, वन विभाग, गन्ना विभाग, इफको, आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान माटकी झरौली, रेशम विकास विभाग, शिवालिक नेचूरल फूडस कोठडी बहलोलपुर, बॉउल एण्ड राईस फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, यू.पी. नेडा, सिचांई एवं जल संसाधन विभाग, आरोही फेड फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी, संर्घष बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, गंगोह फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड आदि के स्टॉल लगाये गये।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मंागेराम चौधरी द्वारा फीता काटकर मेला कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। मेला मे लगे विभिन्न स्टॉलो का निरीक्षण करने के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी के साथ द्वीप प्रज्ज्वलन किया गया। मंागेराम चौधरी द्वारा किसानो से मिलेट्स की खेती अपनाने की अपील की गई।

विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार किसान हित में विभिन्न योजना के माध्यम से सीधा लाभ दे रही है। बंद पड़ी चीनी मिलो को सरकार के द्वारा प्रयास कर चलवाया गया तथा बकाया गन्ने का भुगतान भी समय से कराया जा रहा है। उन्होने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये जिससे अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं की जानकारी हो सके। उनके द्वारा फसल अवशेष न जलाये जाने के लिए पण्डाल में उपस्थित सभी किसानो को शपथ दिलाई।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ॰ मनोज कुमार के द्वारा पशु पालन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये टीकाकरण, खानपान प्रबन्धन, बीमारियों के लक्षण व रोकथाम की जानकारी दी। साथ ही पशुओ में बांझपन हेतु खनीज मिश्रण एवं संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ॰ विरेन्द्र कुमार जी के द्वारा बताया गया कि मिलेट्स में अधिक मात्रा में पोषक तत्व होते हैं इससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है तथा मानव स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं की जानकारी दी एवं जनपद में इसका क्षेत्र बढ़ाने हेतु कृषको से आवाहन किया एवं रबी फसल सरसो, गेहूँ, की उन्नत खेती के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
जिला उद्यान अधिकारी, श्री गमपाल सिंह जी के द्वारा उद्यान विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

प्रगतिशील युवा कृषक कुमारी सुभावरी चौहान ग्राम कोठडी बहलोलपुर के द्वारा कृषि उत्पादो की ग्रेडिग, पैकेजिग एवं जैविक खेती के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में माननीय विधायक के द्वारा कृषक कुमारी सुभावरी चौहान को सील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित कुमार महाजन, पदमश्री श्री सेठपाल सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक डा॰ विरेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक डा॰ राकेश कुमार, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा॰ आई॰के॰कुशवाह, जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार मावी, सहायक निदेशक मृदा श्री पवन कुमार विश्वकर्मा, कृषि वैज्ञानिक डा॰ विरेन्द्र कुमार, डा॰मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक श्री प्रवीण जमुआर, श्री रविन्द्र बर्नवाल, भूपेन्द्र मलिक अमित कुमार एस.एम.एस. आदि उपस्थित रहें।


विडियों समाचार