शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा एक दिवसीय सर्वोच्च न्यायालय का शैक्षिक भ्रमण आयोजित

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा एक दिवसीय सर्वोच्च न्यायालय का शैक्षिक भ्रमण आयोजित

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 02-05-2024 दिन बृहस्पतिवार को स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमे विधि विभाग के छात्र एवं छात्राओं को “भारत के सर्वोच्च न्यायालय” नई दिल्ली को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। इस एक दिवसीय सर्वोच्च न्यायालय के शैक्षिक भ्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने 5 अध्यापक सहित 50 विद्यार्थियो को शामिल होने की अनुमति दी। जिसके माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को बहुत सी जानकारियाँ एवं जागरुकता प्राप्त हुई। छात्र एवं छात्राओं ने न्यायधीश लाइब्रेरी, वर्चुअल कोर्ट प्रोसीडिंग्स एवं में सर्वोच्च न्यायालय कैंपस का दौरा किया।कार्यक्रम के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति हुई। कानून के इस क्षेत्र में किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान होना अति आवश्यक है। ऐसी यात्रा के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को अपनी योग्यता पहचानने का बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर विधि विभाग के हेड डॉ. उस्मान उल्लाह खान रहे।

इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भ्रमण से सम्बंधित जानकारी देते हुए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया।

इस अवसर पर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रविकांत दिक्षित, अर्जुन सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे