पीआरडी जवानों का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न

- राजकीय डिग्री कालेज में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों का एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जवानों को परेड कराई गई।
देवबंद [24CN] । सोमवार को महाविद्यालय परिसर में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी विशाल कुमार के निर्देशन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में राजपाल सिंह, मांगेराम, सलीम अहमद, रजनेश व शिवराज ने पीआरडी जवानों को उनके टर्न आउट व ड्यूटी से सम्बंधित जानकारियां दी। परेड में राजकुमार, रमेश चंद, संदीप शर्मा, जयपाल, नसीम अहमद, सलेखचंद, अनवर, विक्रम, राजेंद्र, विरेंद्र, फूल सिंह, फकीर चंद, ओमकुमार, रामकुमार, राजबीर, प्रदीप आदि शामिल रहे।