मुठभेड़ में घायलावस्था में एक गौकश गिरफ्तार
- गौकशी के उपकरण, अवैध असलाह, दो जिंदा गौवंश बरामद
सहारनपुर। थाना बडग़ांव पुलिस ने गौकशों के साथ हुई मुठभेड़ एवं गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे एक गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार उसके कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, गौकशी के उपकरण, दो जिंदा गौवंश व एक छोटा हाथी बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह, उपनिरीक्षक लाखन सिंह, उपनिरीक्षक हितेश कुमार व पंकज मिश्रा के नेतृत्व पुलिस चैकी मोरा के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोरा से ग्राम मोहम्मदपुर गाड़ा जाने वाली रोड पर नहर पटरी के रास्ते से दो गौवंश को छोटे हाथी में लादकर गौकशी करने जा रहे हैं, तभी छोटा हाथी गाड़ी में सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो छोटा हाथी सवार दो संदिग्ध पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने काफी देर तक काम्बिंग भी की परंतु उसका कोई पता नहीं लग सका।
घायल बदमाश की पहचान फाजिल पुत्र अब्बास उर्फ बुल्ला निवासी ग्राम चरहो थाना रामपुर मनिहारान के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, गौकशी के उपकरण, कुल्हाड़ी, छूरी, रस्सी, दो जिंदा गौवंश एवं एक छोटा हाथी संख्या यूपी-11डीटी-7326 बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
