गोकशी के आरोप में एक गिरफ्तार, छह फरार
- आरोपी के कब्जे से गाय की बछिया, कटान के उपकरण व तमंचा बरामद
देवबंद: पुलिस ने सांपला-गोपाली मार्ग पर काली नदी के समीप खेत में गोकशी करने जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख उसके छह साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने उसके कब्जे से एक गोवंश तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
कोतवाली पुलिस ने सांपला-गोपाली मार्ग पर पड़ने वाली काली नदी के पुल के पास ज्वार के खेत में गोकशी करने जा रहे सांपला खत्री गांव निवासी अहसान को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके साथी सांपला खत्री गांव निवासी शाहिद, सरफराज, आशू, इलियास, सलीम सहित छह लोग फरार हो गए। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अहसान के कब्जे से एक रास बछिया, गोकशी के उपकरण, एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्त में आए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपपोयं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।