एक आरोपी छेड़छाड़, दो का शांतिभंग में चालान

देवबंद [24CN] : कोतवाली पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, हाशिमपुरा गांव में आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है।

साधारणपुर गांव निवासी एक महिला ने विगत 24 अप्रैल को गांव निवासी अतुल पर छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। अतुल तभी से फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, हाशिमपुरा गांव निवासी अंकित और सर्वेश में गाली गलौज और कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस का कहना है की दोनों आरोपियों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई। जिनका चालान कर दिया गया है।