चोरी की बाइक के साथ दबोचा एक आरोपी

चोरी की बाइक के साथ दबोचा एक आरोपी
  • सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचा गया शातिर वाहन चोर।

सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।

नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 30 सितम्बर को वादी नदीम अहमद पुत्र हाजी रशीद अहमद निवासी मौहल्ला शाहमदार कोतवाली नगर ने अज्ञात चोर द्वारा अपने घर के बाहर खड़ी बाइक संख्या यूपी-11बीबी- 7861 को चोरी किए जाने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेहट अड्डे के पास से एक शातिर चोर उस्मान पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला खेड़ा बड़ा कुआं के पास कस्बा व थाना मिर्जापुर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी उस्मान ने बताया कि अपनी नशे की आदत को पूरी करने के लिए चोरी करता है। विगत 30 सितम्बर को उसने मौहल्ला शाहमदार से बरामद बाइक चोरी की थी जिसे आज वह बेचने के लिए बेहट अड्डे की तरफ जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


विडियों समाचार