अवैध शराब की कसीदगी करते एक आरोपी गिरफ्तार

- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।
गंगोह [24CN]। कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत उपनिरीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जंगल ग्राम मुबारिकपुर में पुराने घर के सामने पड़ी खाली जगह में अवैध शराब की कसीदगी करते हुए एक आरोपी सतीश कुमार पुत्र हरिसिंह निवासी मुबारिकपुर थाना गंगोह को दबोचकर उसके कब्जे से 20 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।