‘देश में एक बार फिर होगा बड़ा संघर्ष’, डल्लेवाल से मिले राकेश टिकैत; केंद्र पर साधा निशाना

‘देश में एक बार फिर होगा बड़ा संघर्ष’, डल्लेवाल से मिले राकेश टिकैत; केंद्र पर साधा निशाना
खनौरी (संगरूर)। खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणाव्रत अठारहवें दिन भी जारी रहा।शुक्रवार को एसकेएम के नेता राकेश टिकैत, हरिंदर सिंह लक्खोवाल समेत पांच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचे।

देश में एक बार फिर बड़ा संघर्ष होगा: टिकैत

इस दौरान राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार कलयुग की प्रोफेशनल सरकार है। देश में एक बार फिर बड़ा संघर्ष होगा। पंजाब के खनौरी व शंभु बार्डर पर चल रहा आंदोलन दिल्ली आंदोलन से बड़ा होगा। लेकिन यह तब होगा, जब सभी संगठन एकजुट होंगे।

यह पूंजीवादियों की सरकार है: टिकैत

उन्होंने कहा कि यह पूंजीवादियों की सरकार है। जो सरकार कत्लेआम पर बनी हो, उसे कोई दर्द नहीं होता। दर्द उसे होता है, जिसमें कोई रहम हो। राकेश टिकैत ने कहा कि एसकेएम व अन्य संगठनों को बैठकर इस किसान आंदोलन पर चर्चा करनी चाहिए। देश की नजरें यहां बनी हुई है।

बातचीत करें कि मोर्चे की लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी। दिल्ली के आंदोलन से इस आंदोलन को लंबे खिंचने के लिए केंद्र सरकार प्रयास करेगी। सभी राज्यों के किसानों को एकजुट होना होगा। इसे पूरे देश का आंदोलन बनाना होगा। हम सब लोग साथ में हैं। अगर सरकार अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं, तो हम भी अपने मोर्चे पर डटे हुए है।

डल्लेवाल की स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते तबीयत पर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को तुरंत मेडिकल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। अदालत ने आमरण अनशन को तोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि डल्लेवाल का जीवन अनमोल है। सुप्रीम कोर्ट ने आंदोलनकारी किसानों को विरोध के लिए गांधीवादी तरीका अपनाने का निर्देश भी दिया।गौरतलब हो कि इससे पहले गुरुवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम खुला पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। किसान नेता ने अपने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम यह उनका पहला और आखिरी पत्र है।


विडियों समाचार