एक बार फिर राहुल ने सावरकर का लिया नाम, फिर बोले महाराष्ट्र सरकार रोक के दिखाए यात्रा

एक बार फिर राहुल ने सावरकर का लिया नाम, फिर बोले महाराष्ट्र सरकार रोक के दिखाए यात्रा

राहुल गांधी ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. राहुल ने एक बार फिर से ये बयान दोहराया है.

राहुल गांधी ने एक बार फिर सावरकर को निशाना बनया है. भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “उन्होंने (सावरकर ने) अंग्रेजों की मदद की.” राहुल गांधी ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. राहुल ने एक बार फिर से ये बयान दोहराया है. इससे पहले जब उन्होंने सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी तो वो बीजेपी समेत कई दलों के निशाने पर आ गए थे.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा था कि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं. मुंबई में एक कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे. बीजेपी नेता ने आगे कहा, अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वी डी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग उचित समय आने पर उन्हें उपयुक्त जवाब देंगे.

सावरकर को लेकर राहुल पर हमलावर शिंदे

गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. शिंदे सावरकर स्मारक में हिंदुत्व पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है.

यात्रा रोकने की बात, राहुल बोले- रोक के दिखाओ

इसी कार्यक्रम में शिंदे की अगुवाई वाले गुट से जुड़े लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने मांग की कि दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए राज्य में भारत जोड़ो यात्रा रोकी जाए. कांग्रेस की यह पदयात्रा अभी महाराष्ट्र से गुजर रही है. इससे संबंधित सवाल जब राहुल गांधी से गुरुवार को पूछा गया तो उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती दी कि वो ये यात्रा रोक कर दिखाएं.

पहले भी की थी सावरकर पर टिप्पणी

राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा के दौरान मंगलवार को वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक सावरकर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, भाजपा-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं. वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं. अब एक बार फिर गुरुवार को भी उन्होंने ये आरोप दोहराए हैं.


विडियों समाचार