ब्रहस्पतिवार की रात्रि श्रीराम भरत मिलाप, पंचवटी स्वरूपनगर मोह, आदि की लीला का मनोहारी मंचन किया गया ।
- श्रीराम लीला में मंचन करते कलाकार
देवबंद [24CN]: श्री रामा मंडल रामलीला सेवा टृस्ट के तत्वावधान में श्रीराम लीला भवन में आयोजित रामलीला दशहरा महोत्सव मे ब्रहस्पतिवार की रात्रि श्रीराम भरत मिलाप, पंचवटी स्वरूपनगर मोह, खरदूषण वध की लीला का मनोहारी मंचन किया गया ।
श्रीराम लीला भवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला का मंचन श्री रामा मंडल सेवा टृस्ट के द्वारा किया जा रहा है। रामलीला भवन में आयोजित ब्रहस्पतिवार को श्रीराम लीला दशहरा महोत्सव मे श्री राम भरत मिलाप, पंचवटी स्वरूपनखा मौह, खर दूषण.वध का सफल मंचन किया गया। मंचन में अभिनय कलाकार निखिल गर्ग श्री राम, उचित शर्मा लक्षण, सिध्दार्थ यादव भरत, अखिल गर्ग शत्रुघ्न, अमन गर्ग माता सीता, निलंबित बंसल, लक्ष्मण सैनी मौजूद रहे। श्रीराम लीला देखने पहुंचे दर्शकों ने इस दौरान मंचन कर रहे कलाकारों की प्रशंसा की। संचालन देवी दयाल शर्मा ने किया । इस अवसर पर राकेश सिघल, राजीव गुप्ता, सुभाष कुच्छल, संजय सैनी, विशाल गर्ग, राजकुमार जाटव, विनय कुच्छल, अनन्त गर्ग, नीरज कंसल, रितेश बंसल, अनुज अग्रवाल, हरि किशन मल्होत्रा, नरेन्द्र बंसल, धनश्याम गुप्ता, श्याम चैहान, विशाल शर्मा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।