shobhit University Gangoh
 

कोरोना के खौफ में फांसी के फंदे पर झूला क्लर्क, सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिखा…

दुनिया भर में हाहाकार मचा रहे कोराना वायरस के खौफ से गन्ना विकास परिषद शेरमऊ के क्लर्क ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह कोराना वायरस के चलते दहशत में है और अपनी जान दे रहा है।

नकुड़ में बाईपास स्थित सत्संग भवन के पास गन्ना विकास परिषद शेरमऊ का कार्यालय है। बुधवार रात आठ बजे तक कार्यालय बंद नहीं हुआ था। पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र ने अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। कार्यालय में क्लर्क आदेश सैनी का शव फांसी के फंदे से लटका था। आदेश रामपुर मनिहारान थाने के गांव शेरपुर का रहने वाला था। मौके पर पहुंची नकुड़ कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जांच की।

कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि मौके पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मैं कोरोना से बेहद डरा हुआ हूं और तनाव में हूं, अपनी जान दे रहा हूं, मेरा जितना भी पैसा है वह मेरी पत्नी को दे दिया जाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Jamia Tibbia