तीसरे जुमा पर अंकीदतमंदों ने महामारी के खात्मे को दुआएं मांगी

देवबंद [24CN] : रमजान माह के तीसरे जुमा पर नगर एवं देहात क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज अदा कर कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआ की गई। इस दौरान विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कराने वाले इमामों ने लोगों से महामारी से बचाव के लिए शासन व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।
मुकद्दस रमजान माह के तीसरे जुमा की नमाज अदा करने को मस्जिदों में गाइडलाइन के मुताबिक ही लोग पहुंचे। अधिकांश लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। जामा मस्जिद में कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने जुमा की नमाज अदा कराई। इससे पूर्व उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय व प्रशासन की गाइडलाइल का हवाला देकर मास्क लगाकर मस्जिद में आने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा।
मोहल्ला खानकाह स्थित मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी में संस्था के मोहतमिम मौलाना मुजम्मिल अली ने नमाज से पूर्व सभी को सख्त हिदायत दी कि बिना मास्क लगाए मस्जिद में कोई प्रवेश न करें। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आह्वान किया। वहीं, शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह तक सप्ताहांत कफ्र्यू होने के चलते लोगों ने नमाज के बाद बाजारों में जाकर जरुरत का सामान खरीदा। उधर, राज्जूपुर, लबकरी, गोपाली, थीतकी, हाशिमपुरा आदि गांवों में भी लोगों ने अकीदत के साथ तीसरे जुमा की नमाज अदा कर अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में अमनो अमान और महामारी के खात्मे लिए रो-रोकर दुआएं मांगी।