अरविंद केजरीवाल के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना, बोले- झूठ बोलने का काम उन्होंने किया है
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक के बाद कहा, ‘हमने चुनाव आयोग को कई मामले बताए हैं जिनके कारण कुछ स्थानों पर हिंसा और गुंडागर्दी हो रही है। चुनाव आयोग ने हमें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। हमने उन्हें बड़े पैमाने पर मतदाताओं के दमन के बारे में भी चेतावनी दी है। इस बात की भी आशंका है कि बड़े पैमाने पर आज रात लोगों को डराकर उनकी उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई जाएगी ताकि वो कल मतदान करने ना जा सकें।”
क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा
अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जो गुनाह खुद करते हैं उसे दूसरों पर डालने की कोशिश करते हैं…जो वोटर्स वहां रह रहे हैं, वो पूर्वांचल के मतदाता हैं और ऐसे लोगों के नाम उन्होंने लिख कर (चुनाव आयोग को) दिए हैं। पूरे चुनाव में दिल्ली को डराने का काम और झूठ बोलने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। मेरी दिल्ली के मतदाताओं से निवेदन है कि कल घरों से निकलें और बेहतर व विकसित दिल्ली के लिए मतदान करें।”
अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर आरोप
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान होने में मात्र कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लेकर धांधली करवाने का आरोप भाजपा पर लगाया है। अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “पूरी दिल्ली के माहौल से ये तो साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी अपने अस्तित्व के सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही है। तो यह बात साफ है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ भी करेगी।”