महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर प्रेमानंद महाराज का पलटवार, कहा- गंदे आचरण वालों को सही….

महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर प्रेमानंद महाराज का पलटवार, कहा- गंदे आचरण वालों को सही….

महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान की वजह से संत प्रेमानंद महाराज चर्चाओं में हैं.उनके बयान के बाद लोग उनकी निंदा कर रहे हैं. वहीं महिलाएं भी उनके बयान के खिलाफ हैं और जगह-जगह विरोध भी कर रही हैं.

इस बीच संत प्रेमानंद महाराज ने अपने बयान पर पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक उपदेश में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि किसी को सही बात अगर समझाई जाए तो वह उसे बुरी लगेगी.

अपने बयान पर क्या बोले संत प्रेमानंद महाराज?

अपने विवादित बयान से चर्चाओं और विवादों में आने के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों की बुद्दि केवल भौतिक जगत को देख रही है. कोई बिरला ही अध्यात्म में चल पाता है. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि नाली का कीड़ा नाली में ही सुख का अनुभव करता है. उसे अमृतकुंड में डालो तो पसंद नहीं आएगा.

वहीं आगे बातचीत में उन्होंने कहा है कि गंदे आचरण करने वालों को सही उपदेश बुरा लगेगा. उनकोअच्छा नहीं लगेगा. आप सब बच्चे हो. अब आए तो हो सुधरने के लिए, हम कड़वा भी बोलेंगे तो आपको सहना पड़ेगा लेकिन अगर सही बात को समझाए तो आप बुरा मानेंगे.

प्रेमानंद महाराज ने दी यह नसीहत

अपने उपदेश में लोगों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा है कि तुम बॉय फ्रेंड, गर्ल फ्रेंड बनाना बंद करो, नशा मत करो और माता पिता की आज्ञा में रहो. अगर इसी को बुरा मानो तो संत जन उपदेश नहीं करेंगे तो कैसे जानोगे की अच्छा क्या है और बुरा क्या है.

उन्होंने आगे कहा नए बच्चे हो संसार में आए हो तुम्हें सुख चाहिए अब सुख व्यसन में व्यवचार में गंदे व्यवहार में है तो वही तुमको डिप्रेशन में ले जाएगा वही तुमको सुख करने को प्रेरित करेगा. ऐसी घटनाएं बन जाएंगी वही तुम्हें नाना प्रकार के आचरणों में फंसा कर जेल तक पहुंचाएगा. उन्होंने आगे कहा संत, सतगुरुदेव और शास्त्र की बातों का मनन करें तो माया है ही नहीं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *