दशलक्षण पर्व के सातवे दिन उत्तम तप धर्म की पूजा की गयी

नकुड 3 सितबंर इंद्रेश। दशलक्ष पर्व के सातवें दिन नगर के भगवान श्री आदिनाथ दिगबंर जैन मंिदर में उत्तम तप धर्म की पूजा अर्चना की गयी। श्रद्धालुओ ने भगवान मल्लीनाथ की पूाज कर शांतिनाथ भगवान को की शांतिधारा संपन्न कर जीवन के सारतत्व तप का पालन करने का संदेश दिया।
इस मौके श्री आदिनाथ दिगबंर जैन मंिदर मे सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। नगर के चंद्रप्रभु चैतालय मे जैन श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना की। शाम के समय मंदिर मे धार्मिक अंताक्षरी का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता मे उपस्थित वीर व विरांगनाओ ने महावीर चालिशा आदिनाथ चालिशा, भगवान पारसनाथ चालिशा व भजन व भगवान की स्तूतियां सूनायी। जिससे वंहा मोजूद जैन श्रद्धालु भावविभोर हो गये। जैन समाज के अध्यक्ष संदीप जैन , जैन मिलन के महामंत्री पकंज जैन व वर्धन जैन ने बताया कि आज शाम को खुल जा मोक्ष का द्वार प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
