श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
  • सहारनपुर में भूतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु।

सहारनपुर [24CN] । श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धा व आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्रात: चार बजे से ही श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में पहुंच गए थे। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं शिवालयों की प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध खड़ा कर शांति के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कराया गया।

धोबी घाट स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, संकलापुरी श्री शंखलेश्वर महादेव मंदिर, रानी बाजार स्थित श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, चकरौता रोड स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, श्री आसेश्वर महादेव मंदिर, श्री गणेश्वर महादेव मंदिर, श्री पाठेश्वर महादेव मंदिर, गिल कालोनी स्थित श्री नारायण मंदिर, आवास विकास स्थित हरिदर्शन मंदिर, पुल खुरामन स्थित श्री रामेश्वरम मंदिर, मक्खन कालोनी स्थित शिव मंदिर, नवीन नगर स्थित शिव मंदिर, शिव विहार स्थित शिवमंदिर, कलक्ट्रेट स्थित तहसील शिव मंदिर, खलासी लाईन स्थित गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान व आस्था के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। मंदिरो ंमें श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए बम-बम बोल के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।


विडियों समाचार