स्थानीय निकाय चुनाव मे नामाकंन पत्रो की बिक्री के दुसरे दिन अध्यक्ष पद के आठ व सदस्य के चालिश नामाकन खरीदे गये
नकुड [इंद्रेश]। तहसील मुख्यालय पर निकाय चुनाव के नामाकंन पत्रो की बिक्री के दुसरे दिन अध्यक्ष पद के आठ नामाकंनपत्र खरीदे गये। जबकि सदस्य पद के लिये चालिश नामाकंनपत्र खरीदे गये।
तहसील क्षेत्र के गंगोह , नकुड व सरसावा नगरपालिकाओ व अंबेहेटा व तीतरो नगर पंचायतो के चुनाव के लिये नामांकन पत्र दिये जा रहे है। बुद्धवार को नकुड नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिये सात संभावित प्रत्याशियो ने नामांकनपत्र खरीदे। जबकि इस नगरपालिका के सदस्य पत्र के लिये 27 व्यक्तियो ने नामांनक पत्र खरीदे।
जबक सरसावा नगर पालिका मे अध्यक्ष पद के लिये किसी ने भी नामाकंन पत्र नंही खरीदा हैं जबकि सदस्य पद के लिये तीन व्यक्तियो ने नामांकनपत्र खरीदे है। गंगोह नगरपालिका मे अध्यक्ष पद के लिये एक व सदस्य पद के लिये तीन पर्चे खरीदे गये।
तीतरो नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नंही खरीदा। जबकि अध्यक्ष पद के लिये दो पर्चे खरीदे गये। अंबेहेटा नगर पंचायत मे भी अभी तक अध्यक्ष पद के लिये किसी ने भी नामांकन पत्र नंही खरीदा । जबकि सदस्य पद के लिये पांच प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र खरीदे है। निकाय चुनाव के कार्यक्रम के मददेनजर तहसील मुख्यालय पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। तहसील कार्यालय में एंटरी गेट पर अर्धसैनिक बलो को लगाया गया है।