दशलक्षण पर्व के दुसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म की पूजा अर्चना की गयी

नकुड 29 अगस्त इंद्रेश। नगर के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंिदर में चल रहे दशलक्ष पर्व के दुसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म की पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर पुष्दंत भगवान व मल्लीनाथ भगवान का सौधर्म इंद्रो द्वारा अभिषेक किया गया।
इस मौके पर श्रद्धालुओ ने मंदिर मे पूजा अर्चना की । मन वचन और कर्म मे कोमलता ही उत्तम मार्दव धर्म है। महापर्व के दुसरे दिन वर्षा जैन, सिद्ध जैन, अदिति जैन, निशा जैन, रेखा जैन, ने मार्दव धर्म के विषय मे विस्तार से बताया । कहा कि मार्दव धर्म में श्रद्धालु विन्रमता के साथ अंहकार विमुक्त होकर सरलता का अभ्यास करता है। महिला जैन मिलन की महामंत्री प्रिया जैन ने बताया विगत रात्री मे मंदिर मे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
इस मौके पर मुकेश जैन, सुनील जैन, ने के भजनो से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। जैन मिलने के विवेक जैन, पंकज जैन के अनुसार इस मौके पर मंदिर में धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जैन मिलन द्वारा निकाले गये लक्की र्डा रैमी जैन, आदि जैन को सम्मानित किया गया।
