राजा भैया की पत्नी विवाद से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- “हमें इस पर कुछ नहीं बोलना है”

राजा भैया की पत्नी विवाद से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- “हमें इस पर कुछ नहीं बोलना है”

लखनऊ: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह से जुड़े विवाद पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया था। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, “हमें इस पर कुछ नहीं बोलना है।” इस मामले पर अखिलेश की चुप्पी की भी सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है।

सीएम योगी की बायोपिक पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सीएम योगी की बायोफिक फिल्म पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “जो पिक्चर कल रिलीज हुई है, वो फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई। बीप लगे हैं डायलॉग में या सीधा-सीधा दिखा दिया है फिल्म में? बुल्डोजर का शॉट है फिल्म में या नहीं? फिल्म के क्लाईमेक्स में लड़ाई-झगड़ा है या नहीं डबल इंजन की सरकार में? फिल्म में मुकदमे वापस हुए, उसका कोई शॉट है या नहीं फिल्म में? देखें आप लोग नहीं तो पिक्चर फ्लॉप हो जाएगी।”

गांजे पर दिया बयान

अखिलेश ने यूपी के कई शहरों में पकड़े गए गांजे की भी जानकारी दी और कहा कि सवाल ये है कि ये गांजा जा कहां रहा है? ये जानना जरूरी है। अखिलेश बोले आज की पीसी जंगली जानवरों पर थी, एक दिन हम गांजे की इन सब चीजों पर प्रेस करेंगे।

दिशा पाटनी मामले पर क्या बोले?

अखिलेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर से रास्ता ठीक होता तो अपराधी कैसे आ जाते हैं? गोरखपुर में इतना मुख्यमंत्री जाते हैं, कैसे हो गई तस्करी? कैसे युवक की मौत हो गयी? बाहर के अपराधी कैसे आ गए? घर कैसे पता लग गया उनको? मतलब रेकी की होगी, अधिकारी क्या कर रहे थे?

फॉरेन पॉलिसी पर भी बोले

अखिलेश ने कहा कि हमारी फॉरेन पॉलिसी बहुत वीक है। दूसरे देशों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। जिस देश ने हमारी जमीनें छीनी, उसके साथ हम लगातार व्यापार बढ़ा रहे हैं।

Jamia Tibbia