मंडलायुक्त के आदेश पर भायला गांव में लगाई गई चैपाल
- शनिवार को मंडलायुक्त के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन ने भायला कलां गांव में चैपाल में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया। बताया जाता है कि समस्याओं को लेकर कुछ ग्रामीणों की अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
देवबंद [24CN] : भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. रामपाल सिंह की मौत के बाद उनका कृषक खाता बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर उनके परिजन अनेकों बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके थे। आरोप है कि अधिकारी उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे। जिससे उन्हें गन्ना आपूर्ति में परेशानी हो रही थी। शनिवार को मंडलायुक्त के निर्देश पर एसडीएम राकेश कुमार और जिला गन्ना अधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी टीम के साथ भायला गांव पहुंचे और चैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। इस दौरान स्व. रामपाल सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया कि गन्ना विभाग ने रामपाल सिंह की मौत के बाद बिना वारिस तय किए उनका कृषक खाता बंद कर दिया। जिसके चलते उन्हें गन्ना आपूर्ति में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रामपाल सिंह के परिवार की ओर से विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त ने वारिस नियुक्त होने तक जिला गन्ना अधिकारी को खाता खोलने के निर्देश दिए हैं। चैपाल में पप्पू प्रधान, महावीर, पुनीत, धर्मेंद्र और शिवचरण आदि मौजूद रहे।