पुलिस ने एक ओर बदमाश को मुठभेड के बाद गिरफतार किया, गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्तपाल मे भर्ती कराया गया

नकुड 8 अक्टुबर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने लगातार दुसरे दिन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुठभेड के दौरान घायल हुए बदमाश को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ।
प्रभारी निरिक्षक संतोष त्यागी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बुद्धवार को शाम अंबेहेटा चैंकी इंचार्ज विकास चारण अन्य बांस्टेबलो के साथ अंबेहेटा मे गंगोह रोड बाईपास पर चैकिंग कर रहे थे। तभी ढायकी की ओर से आयी एक बाईक पर सवार दो युवको को उन्होंने रोका । प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि बाईक सवारो ने रूकने के बजाये पुलिस पर फायरिंग करते हुए यु टर्न लेकर पीछे भागना शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशो को पीछा किया।
उन्होंने बताया कि थोडी दूर चलने के बाद एक बाग मे उनकी बाईक फिसल गयी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की। आत्मरक्षा मे पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग मे एक बदमाश के पैर मे गोली लग गयी। घायल बदमाश को पुलिस ने पकड लिया । जबकि दुसरा बदमाश मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया।
प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि पकडे गये बदमाश की पहचान दीपक पुत्र प्रमोद निवासी भैरमउ के रूप मे हुई हैं । घायल बदमाश नकुड थाने के हिस्टरीशीटर है। पकडे गये बदमाश खिलाफ नकुड थाने मे चोरी व मारपीट के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही पुलिस ने अंबेहेटा चिडाव रोड पर भी मुठभेड के बाद एक बदमाश को गिरफतार किया था।