विजयादशमी के अवसर पर देशभर में जलाया जाएगा रावण, यूपी में 100 फीट तो पंजाब में 120 फुट का पुतला तैयार
देश में धूमधाम से दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। विजयादशमी के अवसर पर देशभर में रावण का पुतला आज फूंका जाएगा। इसकी तैयारियां भी लगभग हो चुकी है। अच्छाई पर बुराई की जीत के मद्देनजर विजयादशमी का त्योहार हर साल मनाया जाता है। इस दौरान देशभर के अलग-अलग इलाकों में रावण का पुतले को अब जलाने की तैयारी की जा रही है। जगह-जगह एक से बढ़कर एक रावण के पुतले बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां 105 फुट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया है, जिसका आज शाम दहन किया जाएगा
कहां-कहां जलेगा रावण?
राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में रावण का सबसे ऊंचा पुतला तैयार किया गया है, जिसे आज शाम दहन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में विजयदशमी के अवसर पर रावण का 100 फुट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है।
पश्चिम बंगाल में विजयादशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा।
पंजाब के लुधियाना में रावण का 120 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है।
चंडीगढ़ में दशहरा के अवसर पर चंडीगढ़ सेक्टर 46 और 101 फीट ऊंचा रावन का पुतला तैयार किया गया है।
हरिद्वार में रावण दहन के अवसर पर पुतला तैयार किया गया है, जिसका आज शाम दहन किया जाएगा।
राजस्थान के जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं।
राजस्थान के उदयपुर के एक मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला तैयार किया गया है।
पंजाब के जालंधर के एक मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला तैयार किया गया है।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के एसके स्टेडियम में दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां रावण का 30 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया