द दून वैली में पब्लिक स्कूल में सोमवार को टेलेन्ट डे के अवसर पर मेघावियों का किया गया सम्मान

द दून वैली में पब्लिक स्कूल में सोमवार को टेलेन्ट डे के अवसर पर मेघावियों का किया गया सम्मान
  • द दून वैली पब्लिक स्कूल में टेेलेंट डे कार्यक्रम के दौरान मेघावाी छात्राऐं

देवबंद [24CN]: दून वैली पब्लिक स्कूल में सोमवार को सत्र 2021-22 के कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक शारीरिक एवं क्रियेटिव उपलब्धियों के लिए पारितोषक देकर सम्मानित करनें के लिए ‘‘टेलेन्ट डे‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

टेलेन्ट डे का प्रारंभ विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, स्कूल की मैनेजर सुमन सिंघल, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, उप प्रधानाचार्या अंजली, आनंद, ब्रांच हेड अर्चना शर्मा द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का प्रारंभ बच्चों ने अतिथियों एवं अभिभावकों के स्वागत में सामूहिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर अपनी अतिरिक्त प्रतिभा का परिचय दिया। तत्पश्चात बच्चों को उनकी प्रतिभा एवं परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 9 से रीति अग्रवाल एवं कक्षा 11 से कृति भाटिया को टाॅपर घोषित किया गया। कक्षा 9 से साक्षी, आराध्या, राधिका, शारदुल एवं मेघना तथा कक्षा 11 से गुजन, आर्ची, श्रीष, काव्य, एवं आस्था सिंघल को प्रथम श्रेणी के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ सभी पी.टी. एम. एवं शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए  अभिभावकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को राज किशोर गुप्ता, सुमन सिंघल आदि के साथ उपप्रधानाचार्या अंजली आनंद एवं ब्रांच हेड अर्चना शर्मा तथा विंग हेड लैली जांेस, इंचार्च नीति शर्मा एवं मानिक त्यागी ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार वयक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमरप्रीत के निरीक्षण में छात्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार