shobhit University Gangoh
 

धुम्रपान निषेध दिवस के अवसरयुवाओ को जागरुक कर शपथ दिलाई

सहारनपुर [24CN] । जिला तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 कांती प्रसाद ने विद्यालयो में पढने वाले युवाओ को धूम्रपान और तम्बाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के सेवन से केंसर रोगियों की संख्या में वृद्धि होना चिंता का विषय है। उन्होंने शिक्षकों और स्वयं सेवी संस्थाओं का आह्वान किया कि वे तम्बाकू का सेवन न करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलायें।

डाॅ0 कांती प्रसाद आज यहां धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जनजागरुकता एवं युवाओ को जागरुक करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधिंत कर रहे थे। ध्रूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर सामुदायिक केन्द्रो, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रो अर्बन स्वास्थ्य केन्द्रो पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को जागगरुक करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एंव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त इन्टर कालिज विद्यालयों एवं प्राथामिक विद्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम की टीम द्वारा एक जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालिज के 50 विद्यार्थियो ने प्र्रतिभाग किया। जनजागरुकता रैली का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालिज से अरबी मदरसा तक किया गया।

जनजागरुकता रैली में आयोजन में सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालिज के प्रधानाचार्य श्री चन्द्र किशोर, राष्ट्रीय सेवा योजन के कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेन्द्र चैधरी एवं जिला तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम की टीम से मुदस्सर अली जिला सलाहकार, सुश्री कविता कुमार सोशल वर्कर एवं प्रतीक कलाईव व डी0ई0ओ0उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia