रामनवमी के अवसर पर नगर में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा ।

- रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल झांकियां
देवबंद [24CN]: बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा पर श्री विष्णु कला मंडल के तत्वाधान में भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
शोभा यात्रा की शुरूआत नगर के रामलीला मैदान से हुई इसके बाद यात्रा एमबीडी चौक, मेन बाजार, सर्राफा बाजार, हनुमान चौक, जनकपुरी, कायस्थवाडा से होती हुई राधा वल्लभ मंदिर पहुंची। यहां से शोभायात्रा मंगलौर चौकी हाइवे से होते हुए देवीकुंड मैदान में पहुंची जहां भगवान राम व रावण के बीच युद्ध हुआ भगवान राम विजयी हुए और रावण व मेघनाद के अहंकार से भरे पुतले धू-धू कर जल उठे। शोभा यात्रा में दो बैंड भगवान का गुणगान करते हुए चल रहे थे तथा यात्रा में तीन झांकियां भी शामिल रही। नगर के बाजारों में कई स्थानों पर विजय यात्रा का स्वागत किया गया तथा कई स्थानों पर प्रसाद भी वितरित किया गया। देवी कुंड मैदान में दशहरा पर्व पर रावण मेघनाद के पुतलों को दहन किये जाने को देखने के लिये बडी संख्या मे नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद थे। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस की व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त रही कोतवाल योगेश शर्मा स्वंय सुरक्षा की कमान संभाले हुये थे।
शोभा यात्रा के आयोजन में नरेश मित्तल, संजय गोयल, अध्यक्ष नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, मंडल उपाध्यक्ष अरुण गोयल, रविंद्र चौधरी, विकास पुंडीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी, सुरेश शर्मा, रजत सैनी, महामंत्री सचिन शर्मा सह कोषाध्यक्ष प्रदीप मेहता, निखिल अग्रवाल, सचिन माहेश्वरी, संजय सैनी तुषार मित्तल, दशहरा प्रमुख मनीष भारती, निर्देशक बलवीर सैनी, अरविंद बंसल, शिवम गुप्ता, अक्षय बंसल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने संभाली यात्रा की सुरक्षा की कमान
देवबंद: शोभायात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के हर चौक चौराहो पर पुलिस व सीआपीएफ की जवानो को लगाया गया था तथा असमाजिक तत्वों पर शिंकजा कसने के लिये पुलिस ने चाक चौबंद बदोंबस्त किये जिसकी कमान स्वंय पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा कमान सभांले रहे।