अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘‘बेटियां बने कुशल‘‘ थीम पर आयोजित हुए कार्यक्रम
सहारनपुर [24CN]। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘‘बेटियां बने कुशल‘‘ थीम पर उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम मोहनपुर गाडा में महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र नेहा शर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं को घरेलू ंिहंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम में उल्लिखित प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स यथा-1090 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन तथा 181- महिला हेल्पलाइन नम्बरों के विषय में भी जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।
,जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र श्रीमती रूपा हरित द्वारा कोविड-19 से प्रभावित बालक/बालिकाओं को उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओयोजना तथासखी-वन स्टॉप सेन्टर योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
श्रीमती रोबिन सैनी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त के अतिरिक्त कस्तूरबा आवासीय विद्यालय नवीन नगर में आयोजित कार्यक्रम में घरेलू ंिहंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम में उल्लिखित प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स यथा-1090 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन तथा 181- महिला हेल्पलाइन नम्बरों के विषय में भी जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।