दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग द्वारा रंगोली व दीपक सज़्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन

दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग द्वारा रंगोली व दीपक सज़्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 08-11-2023 दिन बुधवार को स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग द्वारा दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगोली व दीपक सज़्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे विभाग के छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया। प्रतिवर्ष अनेक संस्थानों में छात्र व छात्राएं दीपावली महोत्सव के अवसर पर अपने-अपने विभाग में अनेक गतिविधियों द्वारा यह उत्सव मनाते है, जिसमे रंगोली बनाकर, दीपक सजाकर, रंग-बिरंगी झालर बनाकर सभी के साथ खुशियाँ बाटते है।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने विभाग में आयोजित इस गतिविधि पर सभी छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए दीपावली महोत्सव के महत्व को सभी के समक्ष रखा और बताया कि दीपावली सुख समृद्धि का त्यौहार है और इस त्यौहार को सभी को मिलजुल कर मानना चाहिए। विश्वविद्यालय स्तर पर सभी छात्र अपनी कलाओं के आधार पर रंगोली, दीपक सजावट व अन्य कलाओं का प्रदर्शन करते है। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर आयुषी अग्रवाल व रिसर्च एसोसिएट अंशिका अग्रवाल रही, जिन्होंने छात्र व छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली व दीपक सज़्जा की रैंकिंग कर विजेताओं का चुनाव किया। दीपक सज़्जा में प्रथम स्थान अंजलि व सोनम द्वितीय स्थान काजल व रेशु, तृतीय स्थान नीशू, सृष्टि, आयुषी का रहा तथा रंगोली मेकिंग में प्रथम स्थान पर अंजलि व आरती ग्रुप, द्वितीय स्थान मंतशा व भूमिका ग्रुप, तृतीय स्थान गज़ल व महक ग्रुप का रहा।

इस आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्रों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह कहा कि दीपावली का यह त्यौहार सभी के जीवन में अनेक खुशियां लेकर आए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विभाग के अन्य शिक्षकगण डॉ. विनोद कुमार यादव, बलराम टॉंक, अंजुम आरा, मुकेश गौतम एवं कार्यालय सहायक सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार