देव उठावनी एकादशी पर कान्हा गौशाला मे गौसेवा कर पूण्य अर्जित किया

देव उठावनी एकादशी पर कान्हा गौशाला मे गौसेवा कर पूण्य अर्जित किया
फोटो गौशाला मे गौसेवा करते गौभक्त

नकुड 1 नवबंर इंद्रेश। देवउठावनी एकादशी पर गौसेवको ने नारायाणपुर कान्हा गौशाला मे गायो की सेवा कर गोमाता की रक्षा का संकल्प लिया।

इस मौके पर गौसेवक अनिल सैनी ने कहा कि हिदंु आस्था के अनुसार इस मौके पर भगवान विष्णु योगनिंद्रा से जागते है। जिसके बाद विवाह, गृहप्रवेश सहित सभी शुभ कार्य इस दिन से शुरू हो जाते है। इस दिन व्रत,दान पूजा व सेवा करने से अक्षय पूण्य की प्राप्ती होती है। इस मौके पर गौमाता को हराचारे का भोग दिया गया। साथ ही अन्य गौभक्ता ने भी सहभागिता की।


Leave a Reply