बिजली बिल में छूट के नाम पर मिल रहा सिर्फ धोखा, औसतन तीन लाख रुपये रोजाना का खेल 

बिजली बिल में छूट के नाम पर मिल रहा सिर्फ धोखा, औसतन तीन लाख रुपये रोजाना का खेल 

बेहतर बिलिंग सिस्टम का दावा करने वाला पीवीवीएनएल अपने जागरूक एवं ईमानदार उपभोक्ताओं के आर्थिक हितों को न केवल चोट पहुंचा रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेश का भी उल्लंघन कर रहा है।

देय तिथि से पहले बिजली का बिल जमा करने वालों को दी जाने वाले छूट अगले महीने एरियर के रूप में जोड़कर भेजी जा रही है। शिकायत पर अधिकारी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी होना बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश की बिजली कंपनियों को ऐसे जागरूक और ईमानदार उपभोक्ताओं को विद्युत बिल पर एक फीसदी की छूट देने का आदेश दिया था, जो देय तिथि से पहले बिल अदा करते हैं। आयोग के आदेश का पालन करते हुए पीवीवीएनएल ने इसे अपने बिलिंग सॉफ्टवेयर में भी अपडेट करा दिया था। लेकिन पिछले कई महीने से कंपनी के करीब 30 फीसदी उपभोक्ताओं को इस तरह की छूट ही नहीं मिल पा रही है।

औसतन तीन लाख रुपये रोजाना का खेल 
पीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में रोजाना करीब एक लाख उपभोक्ता अपना बिल अदा करते हैं। इनमें से करीब तीस हजार उपभोक्ताओं को एक फीसदी की छूट नहीं मिल पा रही है। औसतन एक हजार रुपये के बिल पर यह छूट दस रुपये बैठती है। 30 हजार उपभोक्ताओं को मिलने वाली 3 लाख रुपये रोजाना की छूट विभाग के खाते में जा रही है। मेरठ शहर में भी करीब 25 हजार रोजाना की छूट हड़पी जा रही है।

अक्तूबर की छूट नवंबर में जुड़कर आ गई
मैं हर बार देय तिथि से पहले बिल जमा कराता हूं। लेकिन बिल में जो एक फीसदी की छूट मिलती है वह अगले बिल में फिर से जुड़कर आ जाती है। ऐसा कई महीने से हो रहा है। अक्तूबर माह में मिली 22.75 रुपये की छूट नवंबर के बिल में जुड़कर आ गई। नवंबर में मिली 21.40 रुपये की छूट दिसंबर माह के बिल में जुड़कर आ गई।  -विजयपाल सिंह, आर्य नगर

मैं भी देय तिथि से पहले छूट वाला बिल जमा कराता हूं। लेकिन दी गई छूट अगले महीने जुड़कर आ जाती है। ये कई महीने से हो रहा है। शिकायत करने पर कर्मचारी अगले माह से छूट मिलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। -बृजपाल सिंह, कंकरखेड़ा  

मुझे पिछले तीन माह से एरियर वाला बिल मिल रहा है। देय तिथि से पहले बिल जमा करने की छूट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। -मनोज राणा, फेस-1 पल्लवपुरम

छूट लेने के लिए मैं हर माह देय तिथि से पहले बिल जमा करता हूं। एक दो बिलों को छोड़कर छूट का लाभ नहीं मिल रहा है। -मनोज पंवार, जिटौली 

उपभोक्ताओं को दिलाएंगे छूट का लाभ 
आयोग की तरफ से दी गई छूट का लाभ उपभोक्ताओं को हर हाल में दिलाया जाएगा। इस बारे में सॉफ्टवेयर कंपनी प्रतिनिधियों और अधिकारियों से बात की जाएगी। -अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एमडी पीवीवीएनएल 


विडियों समाचार