अंतिम सफर पर चार्ली को जेडी वेंस ने दिया कंधा, ट्रंप ने किर्क की पत्नी एरिका से फोन पर वार्ता के बाद कहा-‘वो टूट चुकी है’

फीनिक्स, एरिज़ोना : अमेरिका के प्रख्यात कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृह राज्य एरिज़ोना पहुंच गया। उन्हें विशेष विमान ‘एयर फोर्स टू’ के ज़रिए ले जाया गया, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी ऊषा वेंस के साथ सवार थे। इसी विमान में चार्ली की पत्नी एरिका भी मौजूद रही। यह यात्रा उनके सम्मान और अंतिम विदाई के रूप में की गई।
ट्रंप ने चार्ली की पत्नी से की फोन पर बात
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली किर्क की पत्नी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने एरिका से बात की। हमारी लंबी बातचीत हुई और वह बिल्कुल टूट चुकी हैं, जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं…आरोपी को पकड़ने के लिए जांच में प्रगति हो रही है। मुझे लगता है वह एक जानवर है। एक पूरा जानवर। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसने जो किया वह शर्मनाक था। चार्ली किर्क एक महान व्यक्ति थे…हर मायने में, खासतौर पर युवाओं के लिए…हम उसे (अपराधी को) पकड़ लेंगे और उसके साथ उचित कार्रवाई करेंगे।”
अंतिम यात्रा: एयर फोर्स टू से फीनिक्स
चार्ली किर्क की मौत इस सप्ताह यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक ओपन-डिबेट कार्यक्रम के दौरान हुई। उन्हें अज्ञात हमलावर ने गोलियों से भून दिया। यह घटना ओरेम, यूटा में हुई, जो सॉल्ट लेक सिटी से लगभग 64 किलोमीटर दूर है। गुरुवार को सॉल्ट लेक सिटी से फीनिक्स तक की यह उड़ान विशेष सुरक्षा और राजकीय सम्मान के साथ हुई। उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी ऊषा वेंस और किर्क की पत्नी एरिका किर्क विमान से एक साथ उतरे। दोनों महिलाएं काले परिधान और धूप के चश्मे में थीं, जबकि वेंस एक गहरे रंग के सूट में दिखाई दिए।
सेना के जवानों ने उठाया ताबूत
एयर फोर्स टू से ताबूत उतारने के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने सेना के वर्दीधारी जवानों के साथ मिलकर किर्क के ताबूत को कंधा दिया। यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। वेंस अपने दोस्त किर्क को अंतिम विदाई देते हुए भावुक हो गए।
वेंस और किर्क की दोस्ती
उपराष्ट्रपति वेंस ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट में लिखा, “हमारी दोस्ती तब शुरू हुई जब मैं टकर कार्लसन के शो में आया और किर्क ने मुझे कॉल कर सराहना दी। उसी पल से हमारी दोस्ती गहरी होती चली गई।” वेंस ने यह भी याद किया कि किर्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए उन्हें उपराष्ट्रपति पद का आदर्श उम्मीदवार मानते थे और हमेशा उनके परिवार की खैरियत पूछते रहते थे।
चार्ली किर्क कौन थे?
चार्ली किर्क, Turning Point USA के सह-संस्थापक और CEO थे। यह एक प्रभावशाली युवा-केन्द्रित रूढ़िवादी संगठन है, जिसका मुख्यालय फीनिक्स, एरिज़ोना में स्थित है। उनकी हत्या से अमेरिकी राजनीतिक और शैक्षणिक जगत स्तब्ध है। किर्क का अंतिम संस्कार एरिज़ोना में उनके परिवार और समर्थकों की उपस्थिति में आगामी दिनों में किया जाएगा।
