डीआईजी के निर्देश पर जनपद पुलिस ने वारंटी आरोपियों के खिलाफ चलाया विशेष धरपकड़ अभियान

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत 125 एनबीडब्ल्यू/वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद समस्त थानों की पुलिस ने 125 वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो, मंडी कोतवाली पुलिस ने तीन, कुतुबशेर पुलिस ने दो, सदर बाजार पुलिस ने तीन, कोतवाली देहात पुलिस ने दस, थाना जनकपुरी पुलिस ने तीन, गागलहेड़ी पुलिस ने ग्यारह, फतेहपुर पुलिस ने छह, चिलकाना पुलिस ने छह, देवबंद पुलिस ने सात, नागल पुलिस ने तीन, नकुड़ कोतवाली पुलिस ने 14 वारंटी आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके घरों से दबिश देकर दबोच लिया।
इसके अलावा थाना सरसावा पुलिस ने पांच, रामपुर मनिहारान पुलिस ने तीन, बेहट पुलिस ने सोलह, बिहारीगढ़ पुलिस ने चार, मिर्जापुर पुलिस ने दो, गंगोह कोतवाली पुलिस ने अ_ारह, नानौता पुलिस ने चार तथा महिला थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को दबोचकर जेल भेज दिया।
